किसान प्रदर्शन कर रहे हैं तो उन्हें सलाह दी जा रही है कि कोरोनावायरस खेलेगा लेकिन जब चुनाव होते हैं रैलियां होती हैं तब सरकार कोरोनावायरस को भूल जाती है हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक बार टीवी पर आकर कह कर गए थे कि जब तक दवाई नहीं तब तक खिलाई नहीं लेकिन जब तक दवाई नहीं जब तक ढिलाई नहीं यह बात तो हमें फोन पर भी सुनाई देता है कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नही । लेकिन यहां दवाई से पहले ही भीड़ लगाई जा रही है
तेलंगाना: उत्तर प्रदेश के सीएम और बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ ने हैदराबाद के मलकजगिरी क्षेत्र में रोड शो किया। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए मतदान 1 दिसंबर को होगा। pic.twitter.com/LGX4zPDsvt
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) November 28, 2020
हैदराबाद में रैली की जा रही है और रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों के हुजूम के साथ सड़कों पर नजर आ रहे हैं। सोचने वाली बात है यह जो लोग इकट्ठे हैं अब इनसे कोरोनावायरस नहीं फैल रहा है क्या यह सब वैक्सीन का घूंट लेकर सड़क पर उतरे हैं जो आपस में एक दूसरे से संपर्क में आएंगे तो कोरोनावायरस नहीं फैलेगा सोचिए अगर इस भीड़ में कोई भी कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति है तो उसके संपर्क में जितने लोग आएंगे क्या वह कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होंगे।
किसानों के लिए तो ज्ञान दिया जा रहा है कि किसान अगर इकट्ठे होंगे तो कोरोनावायरस फैल सकता है लेकिन अगर यह बीजेपी समर्थक रोड पर इकट्ठे होंगे तो कोरोनावायरस नहीं मिलेगा सोशल मीडिया पर यह भी तंज कसा जा रहा है कि यह जो बीजेपी के समर्थक हैं सब कोरोनावायरस की वैक्सीन का घूंट मार कर आए हैं। की वजह से यह सड़कों पर घूम रहे हैं । तो क्या इनके रोड शो से कोरोनावायरस का कोई डर नहीं। क्या सिर्फ कोरोनावायरस किसानों के लिए ही है।
आपने देखा होगा जब बिहार में चुनाव हुए थे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं लेकिन उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ही रहने भी करने लगे वह खुद भूल गए कि हमने क्या कहा था जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। और खूब जोरों शोरों से लोगों में खट्टा करके रैली की जा रही है। और किसानों को ज्ञान दिया जा रहा है कि आप अगर इकट्ठे होंगे तब कोरोनावायरस फैल सकता है
आज की बड़ी ख़बरें –
1- किसानों के दिल्ली पहुँचने से कोरोना फैलने का डर, हरकत में आई सरकार।
2- हैदराबाद में वैक्सीन बनाने के लिये बड़ी संख्या में जमा हुए भगवा वैज्ञानिक। https://t.co/9OXDFokzih— Arfa Khanum Sherwani (@khanumarfa) November 29, 2020