आजकल यह देखा जा रहा है कि किसानों के आंदोलन के साथ पूरा देश खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है आज देश में अन्नदाता के पक्ष में हर कोई खड़ा दिखाई दे रहा है क्योंकि देश में जो उगाने वाला है उसी के सामने एक ऐसा बिल आया है जो किसानों की समस्याओं को और बढ़ाने वाला है किसान पहले से ही महंगाई से जूझ रहे हैं और ऊपर से इस बिल ने किसानों के लिए और मुसीबत खड़ी कर दी।
इस “भारत बंद “ से क्या होगा ? pic.twitter.com/OHzqlBcH8j
— Vinod Kapri (@vinodkapri) December 8, 2020
देश के कोने कोने से किसान इस काले कानून को वापस लेने के लिए किसान इकट्ठे हो रहे हैं और सभी किसान यही चाहते हैं कि सरकार इस काले कानून को वापस ले किसान सड़कों पर साइकिलों से चल चल कर इस आंदोलन में पहुंच रहे हैं ऐसा ही नहीं भारत के कई प्रदेशों से किसान पहुंचकर इस आंदोलन में हिस्सेदार बने हैं। और किसान अपनी आवाज को उठाने के लिए इस आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं।
लेकिन सबसे बड़ी बात यह आंदोलन बिल्कुल शांतिपूर्ण है और किसान अपने हक की बात ही कर रहे हैं दूसरी बात भारत बंद के दौरान कई लोगों को समस्याएं भी हुई लेकिन उनके भी समाधान के लिए रास्ते निकालें । लेकिन शुरुआती दौर में तो मीडिया ने इन किसानों के खिलाफ लगातार खबरें चलाई थी और फिर इन किसानों को खालिस्तानी देशद्रोही सभी बता दिया गया था। लेकिन फिर भी यह किसान डटे रहे।
वहीं किसान आंदोलन कर रहे हैं। और वही रास्ते में सवारिया भी निकल रही है शादियों का इस वक्त सीजन है तो शादियों के सीजन में ही एक दूल्हा दुल्हन के लिए सड़क पर गाड़ी से रवाना हुआ लेकिन जब किसानों के आंदोलन में उसे दिक्कत हुई तो किसी ने वीडियो को रिकॉर्ड करते हुए दूल्हे से पहले तो पता पूछा और उसके बाद पूछने लगे कि कहां से आए हो और कहां जा रहे हो । फिर दूल्हे ने जवाब दिया मुझे कोई दिक्कत नहीं हो रही और मैं भी किसान हूं।
पीलीभीत : दुल्हन को लेने जा रहा दूल्हा जाम में फंसा, बोला “कोई परेशानी नहीं, मैं भी किसान हूं” #BharatBandh pic.twitter.com/Hs2HbHbqiy
— Shilpa Bodkhe (@BodkheShilpa) December 8, 2020