बॉलीवुड एक्टर जबसे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं जब पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था जिस वक्त लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था क्योंकि उस वक्त में कोरोना वायरस संक्रमण भारत में तेजी से फैल रहा था हालांकि वह एक अलग बात है कि लॉकडाउन को बिना प्लान के लगाया गया और कोरोनावायरस को काबू करने में मौजूदा सरकार नाकाम साबित हुई थी। और जिस तरीके से मजदूर पैदल चलने को मजबूर हो गए थे।
Current Temperature in Sonipat : 15 °c#FarmersProtest https://t.co/6AG0DSsYRT
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) November 26, 2020
उस वक्त सोनू सूद ने स्टेशनों पर जाकर गरीब मजदूरों की सहायता की थी उन्हें घर पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया था और गरीब मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया था इसके बाद कुछ विपक्ष के लोगों ने भी मदद की थी । और जिस वक्त मजदूर देश में पैदल चल रहे थे उस वक्त सोनू सूद ने कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान गरीब मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया है। और तभी से सोनू सूद सोशल मीडिया पर छाए हुए।
सोनू सूद ने एक ट्वीट तब भी किया था। जब लॉकडाउन के समय में मजदूरों का डाटा सरकार के पास नहीं था उस वक्त भी सोनू सूद ने मौजूदा मोदी सरकार को गिरते हुए ट्वीट किया गया था जिसमें एक कार्टून को संलग्न किया गया था और उस कार्टून में कहीं ना कहीं मोदी सरकार पर सवाल उठ रहे थे। क्योंकि उसमें जिस बात का जिक्र था उसको लेकर मोदी सरकार के पास कोई कोई डाटा नहीं था।
भगवान है परेशान 🙏 https://t.co/FuHxBFElAW
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) November 26, 2020
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने बेरोजगारी को लेकर भी मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं तब देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही थी और लॉक डाउन के समय में लोगों की नौकरियां जा रही थी और जिस वक्त देश में करोड़ों लोगों की नौकरियां गईं और करोड़ों लोग देश में बेरोजगार हो गए तब भी बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए मौजूदा मोदी सरकार को निशाना साधते हुए ट्वीट किया था।
वह बात अलग है जब बेरोजगारी को लेकर सोनू सूद ने ट्वीट किया था बाद में अंध भक्तों ने सोनू सूद को ट्रोल करना शुरू कर दिया था। और फिर स्थिति यह बन गई थी कि सोनू सूद को वो ट्वीट जिसमें मौजूदा सरकार से बेरोजगारी को लेकर सवाल किया था वो ट्वीट सोनू सबको अपने टि्वटर अकाउंट से डिलीट करना पड़ा था। और सोनू सूद को वो ट्वीट डिलीट करना क्यों पड़ गया है इसकी वजह आप जानते ही होंगे।
लेकिन अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट होता है जिसमें सोनू सूद लिखते हैं किसान मेरा भगवान । यानी कि इससे साफ नजर आता है कि कहीं ना कहीं सोनू सूद किसानों के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं । उन्होंने अपने फेसबुक पेज और ट्विटर अकाउंट दोनों पर यही बात लिखी है कि किसान मेरा भगवान। हाथ जोड़ते हुए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने यह ट्वीट करते हुए कहा है।
किसान मेरा भगवान। 🙏
— sonu sood (@SonuSood) November 26, 2020
और देश में इस वक्त किसान आंदोलन चल रहा है किसान सड़कों पर उतर कर अपनी आवाज को सरकार तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन आज आपने दिन भर वो तस्वीर देखी होंगी कि किसानों को रोकने के लिए किस तरीके की व्यवस्था की गई है । उन्हें रोकने के लिए बॉर्डर की तरह एक दीवार बनाई गई है।
अंधेरा भले ही हो चुका है,
लेकिन मोदी सरकार के काले कारनामे जारी है..खाना खा रहे और सो रहे किसानों पर,
ठंड के बाबजूद पानी की बौछारें की जा रही है..शर्म करो या डूब मरो प्रधानमंत्री जी… pic.twitter.com/9vzx4zVxjz
— Srinivas B V (@srinivasiyc) November 26, 2020