एक बार फिर बीजेपी आईटी सेल का मुखिया झूठ का प्रचार प्रसार करते हुए पकड़ा गया है वैसे बीजेपी आईटी सेल झूठ का प्रचार प्रसार करने में तो आगे ही रहती है। फिर सी बात है बीजेपी आईटी सेल को सभी लोग जानते ही होंगे कि किस तरीके से लोगों में नफरत पैदा करने के लिए झूठ का प्रचार प्रसार कराती है। और इसी संस्था के जरिए लोगों के दिमाग को कैसे बदला जाता है कैसे उन्हें एक राजनीतिक पार्टी की ओर आकर्षित किया जाता है।
ट्विटर ने भी माना कि भाजपा का आईटी सेल अध्यक्ष झूठा है। pic.twitter.com/dNlG5yKAxJ
— राकेश सचान (@Rakesh_Sachan_) December 2, 2020
देश में इस वक्त किसानों का प्रदर्शन चल रहा है वही मीडिया तो इनकी बात सुन ही नहीं रहा है । और किसानों पर कवरेज तो कतई नहीं कर रहा है और अगर किसानों पर खबरें चलाई भी जा रही है तो कहीं ना कहीं किसानों पर ही निशाना साधने का काम यह भारतीय जनता पार्टी का पिछलग्गू मीडिया कर रहा है। दरअसल राहुल गांधी ने एक तस्वीर को पोस्ट किया था और उस तस्वीर को री ट्वीट करते हुए बीजेपी आईटी सेल के मुखिया ने।
.@TwitterIndia ने अब भारत में भी ये फ़ीचर शुरू कर दिया है , जिसमें tweet की विश्वसनीयता पर बात होती है। पहला ही शिकार झूठों का सरदार अमित मालवीय का ट्वीट बना है। अब या तो ट्विटर को ये फ़ीचर बंद करना होगा या मालवीय और पूरी IT CELL को अपना Twitter account बंद करना पड़ेगा। pic.twitter.com/UgiIEgqHQx
— Vinod Kapri (@vinodkapri) December 2, 2020
जो तस्वीर राहुल गांधी ने पोस्ट की थी उस तस्वीर को प्रोपेगेंडा बताया अपने पास से उस तस्वीर के साथ में एक वीडियो को साझा किया था उसको रियालिटी बताया लेकिन हकीकत क्या है यह सब जानते ही हैं लेकिन जिस तरीके से बीजेपी आईटी सेल का मुखिया पहले से नफरत लोगों के अंदर झूठ का प्रचार प्रसार करते हुए फैला रहा है। और ठीक इसी तरीके से एक बार फिर इसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से झूठ का प्रचार प्रसार किया।
Oops. Malviya ji ka ye kya ho gaya? 🙈 #ManipulatedMedia https://t.co/PdlHZImL4m
— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) December 2, 2020
लेकिन इस बार ट्विटर ने भी एक बड़ा एक्शन लिया और जब बीजेपी आईटी सेल के मुखिया ने इस ट्वीट को किया ट्विटर ने ही इसे मैनिपुलेटेड मीडिया बता दिया। जब ट्विटर ने बीजेपी आईटी सेल के मुखिया को ही मैनिपुलेटेड मीडिया बता दिया तो सोशल मीडिया पर चर्चा करने लगे क्या आप ट्विटर का भी भक्त बायकॉट करेंगे। क्योंकि यह शख्स लगातार अपनी सोशल मीडिया अकाउंट से झूठ का प्रचार प्रसार करते हुए पकड़ा गया है।
अल्ट न्यूज हिंदी वेबसाइट पर अगर आप बीजेपी आईटी सेल मुखिया अमित मालवीय के नाम से आप सर्च करेंगे तो आपको ढेरों ऐसे आर्टिकल मिल जाएंगे जिसमें अमित मालवीय यानी जो बीजेपी आईटी सेल के हेड है। जिसमें इस शख्स ने झूठ का प्रचार प्रसार किया है। और जिसका खुलासा अल्ट न्यूज ने किया। लेकिन फिर भी यह लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। और यह लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लगातार झूठ का प्रचार प्रसार करते रहते है।
Twitter India is finally exposing the fake news and lies spread by BJP IT Cell. They are marking tweets as manipulated media, just like they did with Donald Trump
Amazing job Twitter, thank you! 👏 pic.twitter.com/uksBO9F7gW
— Dhruv Rathee 🇮🇳 (@dhruv_rathee) December 2, 2020
किसान की हालत को तो देखी होगी सर्द मौसम की रातें हैं ठंडी सड़कों पर रातों को काटकर किसान प्रदर्शन कर रहा है अपने हक के लिए आवाज उठा रहा है लेकिन मीडिया उसके खिलाफ ही खबरें चलाने पर लगी हुई है और ऊपर से बीजेपी आईटी सेल तो और झूठ का प्रचार प्रसार कर रही है। क्या इन लोगों को किसानों की वह समस्याएं नहीं दिखती क्या यह लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में ही लगे हुए। और देश के किसानों के प्रति यह झूठ चला रहे हैं।
ट्विटर ने इससे पहले भी और एक्शन लिया था जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी झूठ का प्रचार प्रसार कर रहे थे तब भी टोटल ने इसी तरीके का एक्शन लिया था। लेकिन अब यह आदमी जो कि बीजेपी आईटी सेल का मुखिया है । और यह शख्स देश में आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति झूठ का प्रचार प्रसार कर रहा था और टि्वटर इंडिया ने इस पर बड़ा एक्शन लिया और झूठ का पर्दाफाश किया
राहुल गांधी ने बुज़ुर्ग किसान पर लाठी चलाते सुरक्षाकर्मी की तस्वीर ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा. इसके बाद BJP IT सेल हेड अमित मालवीय ने वीडियो का अधूरा हिस्सा ट्वीट करते हुए दावा किया कि पुलिस ने किसानों पर लाठियां नहीं चलाई. | @Pooja_Chaudhuri https://t.co/xracuQKY8F
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) December 1, 2020